Gujarat Cabinate: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) ने सरकार के गठन के बाद तुरंत मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया. गुजरात बीजेपी (Gujarat BJP) के दिग्गज नेता कनुभाई देसाई (Kenubhai Desai) को वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स मंत्रालय मिला है. वहीं, ऋषिकेश पटेल (Rishikesh Patel) को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, विधि, न्यायपालिका, वैधानिक एवं संसदीय कार्य विभाग सौंपे गए हैं. राघवजी पटेल को कृषि, पशुपालन, पशुपालन, मत्स्य पालन, ग्राम आवास एवं ग्राम विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है और बलवंतसिंह राजपूत को एसएमई, कपड़ा, नागरिक उड्डयन, श्रम और रोजगार मंत्री बनाया गया है.
सीएम के पार और भी कई जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने पास सामान्य प्रशासन, प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण एवं योजना, आवास एवं पुलिस आवास और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्व विभाग रखे हैं. वहीं इसके साथ सीएम भूपेंद्र पटेल के पास वह मंत्रालय भी हैं जिसे अभी किसी मंत्री को आविंटित नहीं किया गया है.