5 राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस (Congress) को एक और झटका लगने वाला है. लोकसभा के बाद अब राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी कांग्रेस विपक्ष के नेता पद की हैसियत खो सकती है. दरअसल सदन में आधिकारिक तौर पर उस पार्टी को विपक्ष का नेता बनाने का मौका मिलता है. जिसको कम से कम 10 फीसदी सीटें हासिल हों. 2022 के आखिर तक 75 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है और कांग्रेस के पास फिलहाल महज़ 34 सदस्य हैं. जो घटकर 25 के नीचे आ गए तो विपक्ष का पद गंवा पड़ेगा.
राज्यसभा की 13 सीटों पर 31 मार्च को चुनाव है. जिसमें पंजाब की 5 और बाकी 8 सीटों में असम (Assam) की 2, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की एक, केरल (Kerala) की 3, नागालैंड और त्रिपुरा एक-एक सीट है. 5 राज्य में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से कांग्रेस के अरमानों पर पानी फिर गया है. पंजाब में कांग्रेस को महज 18 ही सीट मिली. ऐसे में पंजाब (Punjab) की 5 राज्यसभा सीटों पर इसका असर पड़ना तय है. AAP के खाते में सभी पांच राज्यसभा सीटें जाती दिख रही हैं. केरल से एक सीट कांग्रेस को मिल सकती है जबकि असम में भी एक सीट मिलने का अनुमान है.