तमिलनाडु में राज्यपाल और सरकार के बीच तनाव जारी है. इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख के बाद भी राज्यपाल आर एन रवि ने गुरुवार को 10 लंबित विधेयक वापस लौटा दिए हैं. राज्यपाल रवि द्वारा लौटाए गए दस विधेयकों में से दो पिछली अन्नाद्रमुक सरकार द्वारा पारित किए गए थे. राज्यपाल की इस कार्रवाई की डीएमके प्रवक्ता सरवनन ने आलोचना की है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल तमिलनाडु के लोगों को "मूर्ख" बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
इस बीच,तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष एम अप्पावु ने इस मसले पर शनिवार को एक विशेष सत्र बुलाया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस सत्र में सत्ताधारी द्रमुक लौटाए गए विधेयकों को फिर से अपनाएगा और उन्हें राज्यपाल की मंजूरी के लिए दोबारा भेजेगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections: पीएम मोदी ने बजवाई थाली, हमने दी दवाई- राहुल गांधी
राज्यपाल की कार्रवाई की डीएमके ने आलोचना की है. पार्टी प्रवक्ता सरवनन ने आरोप लगाया कि राज्यपाल तमिलनाडु के लोगों को 'मूर्ख' बनाने की कोशिश कर रहे हैं.