Telangana election: तेलंगाना में कांग्रेस ने 'बाय-बाय केसीआर' अभियान शुरू किया है. राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने तेलंगाना में 'बाय-बाय केसीआर' अभियान शुरू किया.
बीआरएस पार्टी के रंग में रंगी ये कार तेलंगाना के शहर-शहर घूमेगी और केसीआर सरकार के दस सालों में हुए घोटाले की जानकारी जनता को देगी.
कार पर हर तरह के घोटाले का जिक्र भी किया गया है. अभियान का मकसद सरकार के कार्य के प्रति लोगों में जागरुकता लाना है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जनता को ये पता चलना चाहिए कि जिस पर उन्होने भरोसा किया वो क्या कर रहे हैं. कार का नंबर 420 रखा गया है. कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक अभी 3 से 4 गाड़ियां निकली गई है, धीरे धीरे कई और गाड़ियां इस मुहिम का हिस्सा बनेंगी.
हैशटैक बाय बाय केसीआर के साथ कार का नंबर केसीआर 420 है. कांग्रेस इस गाड़ी के पहिये की हवा निकालकर घुमा रही है ताकि जनता को ये बताया जा सके कि केसीआर की गाड़ी अब पेंचर हो गयी है
Earthquake: नेपाल में भूकंप से भारी तबाही, 70 से ज्यादा लोगों की मौत