Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे राहुल गांधी का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. सुबह राहुल गांधी एक दुकान पर डोसा बनाते देखे गए. अब राहुल निजामाबाद में एक चाय की दुकान पर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने महिला चाय विक्रेता के साथ-साथ बच्चों से भी बातचीत की.
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी कभी कुलियों के बीच तो कभी मैकेनिक के बीच पहुंचते रहे हैं. दिल्ली में आजादपुर मंडी के दौरे के बाद राहुल गांधी एक सब्जी विक्रेता को अपने घर पर आमंत्रित भी कर चुके हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निजामाबाद के अरमूर में कहा, "चुनाव यहां कांग्रेस और BRS के बीच में हो रहा है, पहले भाजपा के लोग यहां छाती फैलाकर घूम रहे थे, उन्हें पता भी नहीं लगा उनकी गाड़ी के चारों पहिए उतर गए, आज उनके नेताओं की लाइन लगी हुई है कांग्रेस पार्टी में आने के लिए, हमें नहीं चाहिए. भाजपा, BRS, AIMIM एक है. भाजपा BRS की यहां मदद कर रही है और भाजपा BRS की वहां (दिल्ली) मदद कर रही है."
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी ने बनाया डोसा तो दंग रह गए लोग...देखें Video