तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) ने रविवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की. उन्होंने उद्धव ठाकरे और उनकी कैबिनेट से मुंबई में ठाकरे के आवास वर्षा में मुलाकात की. इस बैठक में शिवसेना नेता संजय राउत और अभिनेता प्रकाश राज भी मौजूद थे.
बैठक के बाद केसीआर ने कहा कि हमारी बैठक का अच्छा परिणाम आपको बहुत जल्द देखने को मिलेगा. मैं उद्धव जी को तेलंगाना आने के लिए आमंत्रित करता हूं. इससे पहले केसीआर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी को सत्ता से हटा देना चाहिए नहीं तो देश बर्बाद हो जाएगा.
उन्होंने बीजेपी को हराने के लिए राजनीतिक दलों से एक साथ आने का भी आह्वान किया था. केसीआर ने उद्धव ठाकरे के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से भी मुंबई में मुलाकात की. वो इसके बाद ममता बनर्जी से मिलने की योजना बना रहे हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वो सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं.