Tejashwi Yadav: बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में दरार की आ रही खबरों का खंडन किया है उनका कहना है कि बीजेपी जानबूझकर साजिश के तहत ये खबर फैला रही है और सीएम नीतीश कुमार की छवि को धुमिल करने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है.
उनका कहना है कि हमलोग का कारवां बढ़ा है . हमलोग एकजुट हैं बिहार में सबसे पहले नीतीश कुमार और लालू यादव एक साथ आए और बिहार में महागठबंधन बना. 23 सितंबर की कैबिनेट बैठक से ये बात साफ हो गयी है कि महागठबंधन एकजुट है.
उन्होने बीजेपी पर दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया का एक वर्ग महागठबंधन को नहीं पचा पा रहा है इसलिए नीतीश कुमार को लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने ये बातें कही हैं.
AIADMK के भाजपा और NDA से गठबंधन तोड़ने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "अगर यह विकास हुआ है तो यह उन लोगों को मसला था... तमिलनाडु में कांग्रेस-DMK गठबंधन बहुत मजबूत है... NDA गठबंधन की बैठक हुई और उसमें कोई परिणाम नहीं निकला... दक्षिण भारत में बड़ा गठबंधन बाहर हुआ है। इससे भारी नुकसान भाजपा को होगा। इससे पहले महाराष्ट्र में शिवसेना हिस्सा थी, वह भी बाहर हुई। बिहार से JDU बाहर हुई, पंजाब से अकाली दल बाहर हुआ। हर जगह साफ दिख रहा है कि NDA को कुछ मतलब नहीं रह गया है। वहां एक तानाशाह बैठे हैं और दो व्यक्ति देश चला रहे हैं।
Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में मुफ्त दवा सहित 10 एजेंडों पर लगी मुहर