Tejashwi Yadav: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काम करके बहुत खुश है. आरजेडी नेता ने सड़क निर्माण डिपार्टमेंट के लिए बजटीय आवंटन पर बहस का जवाब देते हुए विधानसभा में यह बयान दिया.
नीतीश कुमार के पिछले साल एनडीए से बाहर होने का जिक्र करते हुए यादव ने कहा, 'मैं यह फैसला करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं.'
उन्होंने कहा, 'उन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरना चाहता हूं. न तो वह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और न ही मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं. हम जहां हैं, वहीं खुश हैं. विपक्ष हमारे बीच दूरी की कल्पना कर सकता है.'
ये भी देखें- Amit Shah in Bihar: शाह बोले-'नीतीश-लालू में बड़ी डील, बीजेपी के दरवाजे नीतीश के लिए अब हमेशा के लिए बंद'