Tej Pratap Yadav admitted in hospital: लालू प्रसाद यादव को बड़े बेटे और बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को सीने में दर्द की शिकायत के चलते पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है.
वहीं, न्यूज एजेंसी ANI ने तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेते हैं और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्हें, बाद पटना के मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, तेज प्रताप के समर्थकों को जैसे ही उनके अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली, तो कंकड़बाग स्थित निजी अस्पताल के बाहर समर्थक उनकी सेहत का हाल जानने के लिए पहुंचने लगे.
यहां भी क्लिक करें: Opposition Meeting: विपक्षी गठबंधन के INDIA नाम पर मचा बवाल, 26 पार्टियों के खिलाफ केस दर्ज
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं, फिलहाल वह मौजूदा महागठबंधन सरकार में वन-पर्यावरण मंत्री हैं और इस वक्त उनके छोटे भाई और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं.
तेज प्रताप यादव अपने सियासी बयानों से ज्यादा अपने सोशल मीडिया अवतार के लिए जाने जाते हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ शेयर करते रहते हैं. वहीं, हाल में भी उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर घेरा था. उन्होंने कहा था कि- विपक्षी दलों के I.N.D.I.A नाम से बीजेपी परेशान है.