Lok Sabha Election 2024: 'INDIA' गठबंधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर NCP सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा कि "गठबंधन एक ही है. सब साथ ही लड़ेंगे. ममता बनर्जी हमारी दीदी हैं और हम सब दीदी का बहुत सम्मान करते हैं. गठबंधन को कुछ नहीं होगा, ममता बनर्जी हमारे साथ ही रहेंगी."
सुप्रिया सुले ने इस दौरान ये भी दावा किया कि संसद में प्रस्तुत सरकार के आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा दर्ज 95 प्रतिशत मामले विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ हैं. उन्होंने सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और कहा कि अंतत: सत्य की जीत होगी.
सुप्रिया सुले अपनी पार्टी के विधायक और भतीजे रोहित पवार को दक्षिण मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर तक छोड़ने के बाद अपनी पार्टी के कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बात कर रही थीं. बता दें कि रोहित पवार कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाला मामले में एक मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए आज सुबह एजेंसी के समक्ष पेश हुए.