लोकसभा चुनाव से पहले NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बड़ा बदलाव हुआ है. पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
शनिवार को एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस (Foundation day) के मौके पर प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को वर्किंग कमेटी का प्रेसिडेंट बनाने का फैसला लिया गया.
दरअसल, शरद पवार ने पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की. बता दें कि शरद पवार और पी.ए. संगमा ने 1999 में पार्टी की स्थापना की थी. इस दौरान अजित पवार भी मौजूद रहे.
शरद पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसका पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक नेताओं ने जोरदार विरोध किया था। पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित राकांपा की समिति ने पांच मई को उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था...और अब दो लोगों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने सभी को चौंका दिया है.
इससे पहले 2 मई को NCP का अध्यक्ष पद छोड़ने वाले शरद पवार ने 4 दिन में ही यानी अपना इस्तीफा वापस ले लिया था। उन्होंने 6 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मैं कोर कमेटी में लिए गए फैसले का सम्मान करता हूं और अपना फैसला वापस लेता हूं। अजित पवार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं थे.
सुप्रिया ने कहा, 'कार्यकारी अध्यक्ष की इस बड़ी जिम्मेदारी को सौंपने के लिए मैं NCP अध्यक्ष पवार साहब, सभी वरिष्ठ नेता, पार्टी के साथी, पार्टी के कार्यकर्ता और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करती हूं। मैं एनसीपी को और मजबूत करने के लिए आप सभी के साथ लगन से काम करूंगी और हम सामूहिक रूप से अपने साथी नागरिकों की व्यापक भलाई के लिए देश की सेवा करेंगे.