मनी लॉन्ड्रिंग मामले का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (sukesh chandrashekhar) लगातार आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal)और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा रहा है. अब उसकी एक और चिट्ठी सामने आ गई है जिसमें उसने अपना पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने की बात कर दी है.
ये भी पढ़े:सुकेश ने लगाया केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप, कहा- 'मुझसे 50 करोड़ क्यों लिए'?
सुकेश चंद्रशेखर ने फिर साधा केजरावाल पर निशाना
चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर (sukesh chandrashekhar) ने लिखा है कि मुझ पर बीजेपी के कहने पर आरोप लगाने के तमाम इल्जाम गलत हैं. मैं खुद के पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए राजी हूं. अगर अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन भी तैयार हों तो पॉलीग्राफ टेस्ट(polygraph test) हो जाना चाहिए. अब जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से सुकेश चंद्रशेखर लगातार विस्फोटक चिट्ठियों के जरिए आम आदमी पार्टी (aam aadmi party)पर निशाना साध रहे हैं.आप जरूर दावा कर रही है कि चुनावी मौसम में बीजेपी सुकेश के जरिए मुद्दे भटकाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ठग की ये चिट्ठियां पार्टी की मुसीबत बढ़ाने का काम कर रही हैं. सुकेश ने आरोप लगाया था कि राज्यसभा सीट (rajya sabha seat)का ऑफर देकर उनसे 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? साथ ही कहा कि आपने मुझसे और कारोबारियों को पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था. इसके बदले मुझे पार्टी में कर्नाटक (karnataka)में बड़ा पद भी ऑफर किया जा रहा था.
ये भी देखे :सुकेश का लेटर 'वार' जारी, 'महाठग' ने मांगा अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा