MCD : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट का कहना है कि गिरफ्तारी के बावजूद इस्तीफा न देकर अरविंद केजरीवाल ने निजी हित को राष्ट्रीय हित के ऊपर रखा. दरअसल दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के करीब 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर ये फटकार लगाई गई है.
दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत सिंह ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम में चल रही आपसी खींचतान की वजह से बच्चों को पाठ्य पुस्तक तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है और वो टिन शेड में पढ़ने के लिए मजबूर हैं.
इस दौरान दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज पर भी कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की. एमसीडी की स्थायी समिति की गैरमौजूदगी में प्राधिकरण को सीएम की सहमति की जरूरत है लेकिन सीएम हिरासत में हैं इसलिए काम नहीं हो पा रहा है.