PM Modi in Bengal: पश्चिम बंगाल के आरामबाग में ममता सरकार (Mamata Government) पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'TMC के नेताओं के घर से नोटों के ढेर मिले हैं और इनकी सरकार केंद्रीय एजेंसियों को जांच नहीं करने दे रही.'
पीएम मोदी ने कहा कि, TMC चाहती है बंगाल में खुली लूट करे लेकिन TMC की लूट चलने नहीं देता हूं.'
पीएम मोदी बोले कि, 'लुटेरों के पीछे कदम उठाकर अच्छा कर रहा हूं और लूटने वालों को लौटाना पड़ेगा." पीएम मोदी ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, दीदी आरोपियों को बचा रही हैं और कार्रवाई करने पर धरने पर बैठ जाती हैं.'
ये भी पढ़ें: West Bengal में बोले पीएम मोदी, 'कोई तो होगा जो संदेशखाली के अपराधी को बचा रहा था'