स्टेज पर चढ़ने की जद्दोजहद करते ये RLD और SP के समर्थक हैं. मंच पर अपने नेता जयंत चौधरी से मिलने की होड़ में यहां धक्का-मुक्की तक हो गई. नतीजा मंच पर जाने वाली सीढ़ी की रेलिंग टूट गई और कुछ लोग दे धड़ाम नीचे गिर गए. हालांकि गनीमत ये रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई.
अब इन नेताजी को ही देखिए, रेलिंग को अपने साथ लिए नीचे गिरने लगे, पर गनीमत रही कि लोगों ने उन्हें उठा लिया और कोई चोट नहीं लगी.
UP Election 22: चौपाल में जानिए शामली के गांव का चुनावी समीकरण, जनता के लिए क्या है मुद्दा?
हालांकि इस अफरा-तफरी के बाद जब अलीगढ़ के इगलास में ये रैली शुरू हुई तो रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी इतनी भीड़ देखकर खुश हो गए. वो बोले कि- 'जितने लोग यहां है, उससे 10 गुना ज्यादा सड़क पर हैं, ये शुभ संकेत है.
भीड़ का हाल ये था कि जब जयंत अपना भाषण खत्म करके जाने लगे तो उनका खुद का वहां से निकलना मुश्किल हो गया. स्टेज पर रखे स्पीकर्स नीचे गिर गए.