Sonia Gandhi: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. प्रक्रिया पूरी करने के लिए सोनिया राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंची थीं. उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों मौजूद रहे. इसके अलावा कांग्रेस नेताओं और समर्थकों का हुजूम भी उनके साथ था.
इससे पहले बुधवार को सुबह AICC के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चार राज्यों के लिए पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी की. इनमें राजस्थान से सोनिया गांधी समेत बिहार से अखिलेश प्रताप सिंह, हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी और महाराष्ट्र से चंद्रकांत को प्रत्याशी घोषित किया. सोनिया गांधी नामांकन दाखिल करने के लिए सुबह ही जयपुर पहुंची थीं. उसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा लगाना शुरू हो गया था.
राजस्थान में अब राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशियों की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है. BJP ने राजस्थान से मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया को मैदान में उतारा है. वे दोनों गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे. उनके नामांकन में CM भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के साथ राज्य सरकार के कई मंत्री विधायक भी मौजूद रहेंगे.