सोनाली फोगाट (Sonali Phogat)की मौत की जांच(Investigation) के सिलसिले में गोवा पुलिस की टीम मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान के हरियाणा स्थित घर पहुंची. उसके बाद गुरूग्राम स्थित सोनाली के घर पहुंचकर आगे की जांच की. जिसमें उनके साथ सोनाली के भतीजे और कई करीबी लोग मौजूद रहे.सूत्रों ने बताया कि गुरुग्राम(Gurugram) में सांगवान ने एक फ्लैट किराए पर लिया हुआ था, जहां गोवा पुलिस आगे की जांच करेगी. फोगाट के घर वाले उनकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर अड़े हुए हैं, जिसके बाद ये पांचवां दिन है जब गोवा पुलिस की टीम हरियाणा में जांच कर रही है.
ये भी देखें: मध्यप्रदेश के इटारसी में करणी सेना के नेता की हत्या, सामने आया वीडियो
हरियाणा पहुंची गोवा पुलिस की टीम
बता दें जांच के सिलसिले में टीम इससे पहले बुधवार को हिसार पहुंची थी, जिसके तहत उन्होंने संत नगर स्थित फोगाट के फार्महाउस और घर का दौरा किया था. टीम ने फोगाट और सांगवान के बैंक खातों और संपत्ति से जुड़ा विवरण भी इकट्ठा किया था. सूत्रों ने कहा कि गोवा पुलिस जमीन सहित सोनाली फोगाट की संपत्ति का भी आकलन कर रही है,जो उनके नाम पर हैं.
23 अगस्त को गोवा में हुई थी सोनाली की मौत
फोगाट और उनके दो सहयोगियों सांगवान और सिंह ने 22 और 23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में पार्टी की थी जिसमें उनको जबरन ड्रग्स का सेवन कराया गया था.गोवा में आने के एक दिन बाद 23 अगस्त को उत्तरी गोवा जिले के एक अस्पताल में जब सोनाली की तबियत खराब होने के चलते लाया गया तब उनको अस्पताल की तरफ से मृत घोषित कर दिया गया. गोवा पुलिस ने उनके दो सहयोगियों सांगवान और सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है और आगे की जांच में लगी है.