Karnataka CM oath Ceremony: सिद्धारमैया (siddaramaiah) 20 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और कांग्रेस इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. कांग्रेस इस समारोह का विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर प्रदर्शन करना चाहती है. यही वजह है कि देशभर की तमाम पार्टियों के बड़ो नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. लेकिन कांग्रेस ने पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने सियासी समीकरणों को देखते हुए इन दलों से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन नेतओं को नहीं बुलाया गया है. उनमें ये नाम शामिल हैं...
कांग्रेस ने इन 5 राज्यों के सीएम को नहीं भेजा न्योता
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
- आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी
- ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक
- तेलंगाना के सीएम केसीआर
- केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन
राजनीतिक जानकारों की मानें तो कांग्रेस ने सियासी समीकरणों को देखते हुए इन दलों से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है.
यहां भी क्लिक करें: Karnataka CM oath ceremony: कर्नाटक में संभावित मंत्रियों की सूची,परमेश्वर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी