बिहार (Bihar) के इस्लामिया कॉलेज (Islamia College) ने छात्र-छात्रों के लिए एक अजीबो-गरीब फरमान जारी किया है. यहां इस्लामिया कॉलेज ने लड़के-लड़कियों के साथ बैठने पर पाबंदी लगा दी है. इतना ही नहीं ऐसा करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी ऐलान कर दिया है. प्रिंसिपल ने नोटिस में कहा है कि कॉलेज में लड़के-लड़की एक साथ बैठे या हंसी-मजाक करते दिखे तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. अब नोटिस सामने आने के बाद इसकी चर्चा हो रही है.
दो छात्राओं के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर हुई थी मारपीट
गौरतलब है कि इस्लामिया पीजी कॉलेज में दो छात्राओं के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर मारपीट हुई थी. सड़क पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. माना जा रहा है कि इसी घटना के बाद प्रिंसिपल ने यह फरमान जारी किया है. हालांकि, अब जेड इस्लामिया पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल ने अब सफाई दी है.
ये भी पढ़ें: BJP attacks Rahul Gandhi: बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया रावण, पोस्टर किया जारी