उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं. इस बीच अब खबर है कि सपा के साथ शिवपाल यादव की पार्टी का गठबंधन टूट सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी से मुलाकात के बाद शिवपाल यादव अब कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं.
हालांकि बुधवाार शाम को सीएम योगी से हुई मुलाकात को शिवापल यादव ने शिष्टाचार भेंट कहा था. लेकिन इस दौरान उन्होंने सपा से अलग होने और बीजेपी में शामिल होने की बात पर चुप्पी साध ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच 30 मिनट तक मुलाकात हुई. हालांकि इस दौरान क्या बातचीत हुई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
कई जगह अटकलें हैं कि आजमगढ़ के संसदीय उपचुनाव में बीजेपी उन्हें अपने टिकट पर उतार सकती हैं और शिवपाल के बेटे को शिवपाल की जसवंतनगर विधानसभा सीट से लड़वाया जा सकता है. चर्चा ये भी है कि शिवपाल को सीधे राज्यसभा भेजा जा सकता है. बहरहाल, स्पष्ट तौर पर अभी कुछ भी साफ नहीं है.