महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर राजनीति गर्म है. एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायकों (Rebel MLA) के दम पर BJP के समर्थन से मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है. इसी बीच BJP नेताओं ने दावा किया है कि कम से कम एक दर्जन शिवसेना लोकसभा सांसद उनके संपर्क में हैं. बीजेपी नेता का दावा है कि शिवसेना (Shiv Sena) के 19 सांसदों में से 12 सांसद पाला बदलने के लिए तैयार है. इस बीच खबर है कि शिवसेना सांसदों का एक वर्ग शिंदे और ठाकरे में सुलह कराने के पक्ष में है.
'शिंदे से सुलह करने की सलाह'
शिवसेना सांसदों के एक दल ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ अपने मतभेद दूर करें. खबर है कि शुक्रवार शाम को मुंबई में ठाकरे ने शिवसेना सांसदों की बैठक बुलाई थी. मीटिंग में शिवसेना के वरिष्ठ नेता ने भी पार्टी के हित में शिंदे के नेतृत्व वाले बागी गुट से सुलह करने की सलाह दी गई. हालांकि, इस पर ठाकरे ने क्या जवाब दिया, यह अभी सामने नहीं आया है.
'12 सांसद पाला बदलने को तैयार'
बतादें कि शिवसेना के फिलहाल लोकसभा में 19 सांसद और राज्यसभा में 3 सांसद हैं. जिनमें से बीजेपी के एक केंद्रीय मंत्री का दावा है कि 19 लोकसभा सांसदों में 12 सांसद पाला बदलने के लिए तैयार हैं.
कौन हैं Justice Suryakant? जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद मामले में Nupur Sharma को लगाई कड़ी फटकार