जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव (SHARAD YADAV) का 75 साल की उम्र में निधन (DIED) हो गया. उनका अंतिम संस्कार (FUNERAL) 14 जनवरी को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद स्थित उनके पैतृक गांव बंदाई में किया जाएगा. 13 जनवरी यानी आज उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से अंतिम दर्शन के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास 5 A वेस्टेंड, छतरपुर फार्म, नई दिल्ली में रखा जाएगा. इसकी जानकारी शरद यादव की बेटी और दामाद ने दी.
ये भी देखें: Sharad Yadav: नीतीश कुमार के गुरु थे शरद यादव, सियासत में चेले ने कैसे और क्यों बनाई थी दूरी?
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और लगातार 13 साल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे शरद यादव का निधन गुरुवार रात को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से हुआ था. उनकी मौत की खबर उनकी बेटी ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी.
ये भी देखें: दोस्त को याद कर भावुक हो गए लालू यादव, बोले- शरद भाई! बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं