Sharad Pawar Meets CM Shinde: क्या है शिंदे और शरद पवार की मुलाकात की वजह? विपक्षी नेताओं का कान हुए खड़े

Updated : Jun 01, 2023 22:43
|
Editorji News Desk

Sharad Pawar Meets CM Shinde: एक तरफ विपक्षी एकता दिखाने के लिए गैर-बीजेपी दलों की पटना (Patna) में बड़ी बैठक है, वहीं दूसरी तरफ NCP अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने गुरुवार को मुंबई (Mumbai) में महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Shinde) से मुलाकात की है. शिंदे और शरद पवार इस मुलाकात को लेकर विपक्ष के कान खड़े हो गए हैं.

शरद पवार ने CM शिंदे से मुलाकात को निजी बताया

हालांकि शरद पवार ने CM शिंदे से मुलाकात को निजी बताया है. दरअसल, शरद पवार मराठा मंदिर संस्था के अध्यक्ष हैं और इस संस्था के 75 साल पूरे होने के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में शिरकत करने के लिए शिंदे को शरद पवार आमंत्रण देने पहुंचे थे. बता दें कि यह प्रोग्राम 24 जून को मुंबई में होना है.

राज्य की सियासत पर काफी बारीक नजर 

हालांकि सीएम शिंदे से उनकी मुलाकात को लेकर महाराष्ट्र कि सियासात में किसी करवट के कयास भी लगाए जाने लगे हैं. असल में पवार राज्य की सियासत पर काफी बारीक नजर रखते हैं. उन्हें बखूबी मालूम है कि कब क्या करना है. यही वजह है कि विपक्ष भी उनके इस कदम को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकता है. याद रहे की CM शिंदे शिवसेना से बगावत कर बीजेपी के गठजोड़ से राज्य की सत्ता हासिल की है.

उद्धव गुट ने किया बड़ा दावा

उधर, हाल ही में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने अपने मुख्यपत्र सामना में दावा किया था कि शिंदे गुट के 22 विधायक और 9 सांसद सरकार और बीजेपी से खुश नहीं हैं. वह बीजेपी और शिंदे सरकार में घुटन महसूस कर रहे हैं. 

पटना में विपक्ष की एक बड़ी बैठक 

वहीं, 12 जून को विपक्ष नीतीश कुमार की अगुवाई में पटना में एक बड़ी बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में गैर-बीजेपी दलों के कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कांग्रेस पार्टी भी इस बैठक में भाग लेने की बात कह चुकी है.

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?