महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्य के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मिठाई खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रही तस्वीर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं कई शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा रहा हूं, लेकिन कभी किसी राज्पाल ने मुझे मिठाई नहीं खिलाई और गुलदस्ता नहीं दिया. उन्होंने कहा कि राज्य के जनप्रतिनिधियों के व्यवहार में गुणात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है.
शरद पवार ने शनिवार को कहा कि मैंने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के शपथ ग्रहण समारोह को टेलीविजन पर देखा. वह (राज्यपाल) उन्हें 'पेड़ा' खिला रहे थे और गुलदस्ता भेंट कर रहे थे. साल 2019 में महा विकास अघाडी के नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह को याद करते हुए पवार ने कहा, 'मैं वहां मौजूद था. कोश्यारी ने कुछ भावी मंत्रियों द्वारा कुछ हस्तियों का नाम लेकर शपथ लेने पर आपत्ति जताई थी. यहां तक उन्होंने उस समय मुझे देखकर केवल प्रारूप के तहत ही शपथ लेने को कहा था.' उन्होंने कहा फिर भी एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को दिवंगत बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) और दिवंगत आनंद दिघे (Anand Dighe) का उल्लेख किया लेकिन राज्यपाल ने उस समय कोई आपत्ति नहीं की.