Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीना अपनी 'प्रेम कहानी' को लेकर सवालों के घेरे में हैं. इस बीच खबर सामने आई है कि सचिन (Sachin) के प्यार में भारत आन से पहले सीमा हैदर (Seema Haider) नेपाल (Nepal) में रुकी थी. यहां सचिन और सीमा जिस सिंगल बेडरूम में रुके थे, उसका एक दिन का किराया 500 रुपये था. दोनों ने सात दिन के लिए काठमांडू में होटल न्यू विनायक (Hotel New Vinayak) में एक कमरा बुक किया था. इस दौरान दोनों ने होटल के कमरे में शादी के वीडियो भी बनवाए.
ये भी पढ़ें: मणिपुर घटना पर सामने आया पीड़ित महिला का दर्द, सुनकर शर्मसार होगी इंसानियत
यहां सचिन पहले पहुंचा था जिसने बुकिंग के वक्त होटल मैनेजर को जानकारी दी की उसकी पत्नी आ रही है जो उसके साथ यहीं रुकेगी. होटल रिसेप्शनिस्ट गणेश रोकामगर ने कहा कि दोनों होटल के कमरे में साथ रहे और खूब reels बनाए. सीमा और सचिन बाहर घूमने भी जाते थे.
हालांकि होटल रिसेप्शनिस्ट ने यह भी कहा कि नेपाल में कई लोग बिना आईडी के यहां आते हैं और रहते हैं. ये दोनों भी बिना किसी आईडी के यहां रुके थे.