Bharat Jodo Yatra Part 2: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का दूसरा चरण शुरू होने वाला है. इस बात की जानकारी महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी गुजरात (Gujarat) से नॉर्थ ईस्ट (North East) के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' का दूसरा चरण शुरू होने वाला है.
नाना पटोले ने कहा कि- जिस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण के लिए निकलेंगे, उस वक्त महाराष्ट्र में भी कांग्रेस पद यात्रा करेगी. पटोले ने बताया कि वो खुद पूर्व विदर्भ में पद यात्रा का नेतृत्व करेंगे. वहीं पद यात्रा के बाद कांग्रेस की योजना बस यात्रा भी निकालने की है.
यहां भी क्लिक करें: Rahul Gandhi: राहुल गांधी को वापस मिला 12 तुग़लक़ लेन वाला बंगला
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 7 सितंबर को कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हुई थी और करीब 12 राज्यों में होते हुए जम्मू-कश्मीर में इसका समापन हुआ था. इसी यात्रा का दूसरा चरण अब शुरू होगा.
गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी बहाल हुई है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश काफी हाई है. कांग्रेस के मुताबिक राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा' का पहला फेज काफी सफल रहा था और दूसरे फेज में भी राहुल गांधी जन-जन तक पहुंचेंगे.