अपने मुखर रुख के लिए पहचाने जाने वाले मेघालय के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया है. हरियाणा (haryana) के रेवाड़ी में सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि आगामी गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा की सीटों में गिरावट आएगी. मलिक बोले कि सब मीडिया (Media) का खेल है और कोई मोदी-मोदी नहीं कर रहा. मलिक ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी को बंगाल, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और राजस्थान चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ेगा जबकि लोकसभा चुनाव में तो बीजेपी का पता ही नहीं चलेगा. इसी कड़ी में वो उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पैसे के लालच में आकर बीएसपी प्रमुख मायावती आखिर में आकर खेल कर देती हैं लेकिन अब लोग बीजेपी के खेल को बखूबी समझते हैं.
UP News: रायबरेली में बच्चों के सामने स्कूल में भिड़ीं दो महिला शिक्षक, जड़े थप्पड़-काटा अंगूठा
किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने तीनों कृषि कानूनों को तो वापस ले लिया लेकिन उस वक्त किए वादे को अब तक पूरा नहीं किया. बकौल मलिक, ना तो किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस हुए और ना ही उन्हें MSP का दाम मिला. मलिक ने ऐलान किया कि अगर फिर से किसान किसी मांग पर आंदोलन करेंगे तो वो हर जगह किसानों को समर्थन देने के लिए जरूर पहुंचेंगे.