Bhopal: भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर अब सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस (congress) ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए इसे साजिश बताया है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि कमीशन के सबूत मिटाने के लिए सतपुड़ा भवन में आग लगाई गई है.
कांग्रेस ने एक वीडियो के साथ ट्वीट कर लिखा कि"...मध्य प्रदेश में जलने लगी सरकारी फाइलें चुनाव से पहले लगी यह आग बताती है कि BJP सरकार को अपने जाने की भनक लग गई है. भ्रष्टाचार की फाइलें जलने लगी हैं"
सतपुड़ा भवन में कई सरकारी कार्यालय
बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में स्वास्थ्य विभाग समेत अलग अलग विभागों के अधिकारी बैठते हैं. यह आग सतपुड़ा भवन के तीसरे मंजिल पर लगी. यह आग कैसे लगी है अबतक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एसी में धमाका होने के कारण यह आग लगी है. बताया जा रहा है कि यह आग क्षेत्रीय विकास परियोजना कार्यालय में लगी है. इस आग के कारण कार्यालय में रखे गए अहम दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि इस भवन का रेनोवेशन साल भर पहले ही कराया गया था. जिस वक्त वहां आग लगी थी वहां कर्मचारी इस दौरान काम कर रहे थे. आग लगने के कारण सभी लोगों को आनन-फानन में लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.