दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद आप सांसद ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने कोर्ट से बाहर निकलते हुए पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर निशाना साधा है.
बता दें कि ईडी ने संजय सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें आज यानी गुरुवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया.