शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने बीजेपी की तुलना चरमपंथी संगठन हमास से की है. दरअसल, संजय राउत ने ये बयान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर पलटवार करते हुए दिया. संजय राउत ने कहा कि, "असम के सीएम जिस पार्टी में हैं वह हमास से कम नहीं है."
संजय राउत बोले कि, "हिमंत बिस्वा सरमा एक ऐसी पार्टी से हैं जो हमास से कम नहीं है. आतंकवाद...एजेंसियों का दुरुपयोग...उन्हें पहले इतिहास पढ़ना और समझना चाहिए, उन्हें पूर्व पीएम अटल बिहारी को जानना चाहिए कि फिलिस्तीन-इजरायल पर वाजपेयी का क्या रुख था."
बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि ऐसा लगता है कि, "एनसीपी प्रमुख अपनी बेटी सुप्रिया सुले को हमास के लिए लड़ने के लिए गाजा भेजेंगे." इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की स्थिति पर शरद पवार की टिप्पणियों पर पूछे गए सवाल के जवाब में हिमंत बिस्वा सरमा ने ये जवाब दिया था.