महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में चल रहे सियासी संकट (Maharashtra Political crisis) के एक अध्याय का बुधवार देर रात अंत हो गया. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार के बाद उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव (Facebook Live) में अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. शिवसेना के सासंद संजय राउत(Sabjay Raut) ने उद्धव के इस्तीफे के बाद ट्वीट किया," न्याय देवता का सम्मान होगा. अग्निपरीक्षा की घड़ी है. ये दिन भी निकल जाएंगे. जय महाराष्ट्र."
ये भी पढ़ें-Uddhav Thackeray Resign: महाराष्ट्र में 'उद्धव युग' का अंत, फेसबुक LIVE पर उद्धव ने छोड़ा CM पद
वहीं शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद. आपने एक नए गठबंधन का नेतृत्व करने का कठिन काम संभाला, राज्य को महामारी से उबरने में मदद की, यह सुनिश्चित किया कि सांप्रदायिक नफरत की आग हमारे राज्य में न जले, राज्य और उसके लोगों के हितों को बिना किसी पूर्वाग्रह के सबसे ऊपर रखा. वहीं उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल देखा गया. देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी.