मैनपुरी के करहल से विधायक चुने गए सपा (Samajwadi Party) चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इन दिनों दुविधा में हैं. दरअसल, अखिलेश आज़मगढ़ से लोकसभा के सांसद भी हैं और हाल ही में करहल की जनता ने उन्हें विधायक (MLA) भी चुना है. ऐसे में उन्हें एक सीट खाली करनी पड़ेगी लेकिन वो किस पद को छोड़ें ताकि प्रदेश में सपा की राजनीति का कद बढ़े, ये सवाल उनके लिए दुविधा भरा है. हालांकि, इस पर अखिलेश ने कहा कि वो विधायक या सांसद बने रहने पर जल्द ही फैसला लेंगे. ऐसे कयास लग रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश सांसद पद पर बने रह सकते है.
शनिवार को सैफई में पार्टी नेताओं के साथ हुई बैठक में अखिलेश ने कहा कि वो सपा को प्रदेश में मजबूत करने के लिए और अधिक संघर्ष करें और एमएलसी के चुनाव के लिए मेहनत करें. इस बैठक में सपा चीफ ने कार्यकर्ताओं संग विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की दो सीटों पर मिली हार पर भी मंथन किया.
ये भी देखें । गोरखपुर में RSS प्रमुख भागवत से मिले योगी आदित्यनाथ, क्या हैं मायने?