Sam Pitroda Resigns: हाल ही में नस्लीय टिप्पणी कर के विवादों में आने वाले सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे को कांग्रेस ने तुरंत मंजूर भी कर लिया. इसके बारे में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है.
सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया- जयराम रमेश
जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी की सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इस पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, 'सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.'
नस्लीय बयान देकर निशाने पर आए थे सैम पित्रोदा
सैम पित्रोदा के इस्तीफे की वजह जयराम रमेश ने अपनी एक्स पोस्ट में नहीं बताई है. हालांकि माना जा रहा है कि उनका ये इस्तीफा हाल ही में दी नस्लीय टिप्पणी के बाद आया है. बुधवार को पित्रोदा का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने पूर्वी भारतीयों के लोगों को चाइनीज और दक्षिण भारतीय लोगों को दिखने में अफ्रीकन्स जैसा बताया था.
ये भी पढ़ें: Modi Vs Priyanka: अडानी-अंबानी से कितना माल उठाया ? PM के 'वार' पर प्रियंका ने किया 'पलटवार', देखें