राजस्थान(Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत( Ashok Gehlot) के 'गद्दार' वाले बयान पर सचिन पायलट(Sachin Pilot) ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. एनडीटीवी से बात करते हुए पायलट ने कहा कि इस टिप्पणी से वो दुखी और आहत हुए हैं, लेकिन इससे आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि "हां, मैं एक राजनेता हूं. लेकिन मैं भी एक इंसान हूं. मुझे दुख हुआ. मैं अतीत में नहीं जाना चाहता. सार्वजनिक जीवन में मैं भाषण में एक गरिमा बनाए रखता हूं.. लेकिन आपको आगे बढ़ना होगा, और मेरे हाथ में एक काम और एक मिशन है, हमें आगे बढ़ना है."
ये भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में भेजे गए TMC नेता साकेत गोखले, मोरबी हादसे पर ट्वीट करना पड़ा भारी
गौरतलब है कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा'(Bharat Jhodo Yatra) के राज्य में प्रवेश करने से कुछ दिन पहले गहलोत के 'गद्दार' वाले बयान से पार्टी बैकफुट पर आ गई थी. राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय राजस्थान में है. पायलट-गहलोत और राहुल इसमें साथ नजर आए.
ये भी पढ़ें-Lalu kidney transplant: पीएम मोदी ने जाना लालू यादव का हाल, तेजस्वी यादव को किया फोन