नई एक्साइज पॉलिसी (Delhi New Excise Policy 2021) पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) पूरी तरह घिर गई है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ BJP हमलावर हो गई है. शनिवार को दिल्ली बीजेपी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने मनीष सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग करते हुए अरविंद केजरीवाल पर शराब माफिया को हजारों करोड़ का फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
बतादे कि बीजेपी एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी के विरोध में AAP सरकार के खिलाफ हंगामा कर रही है. हंगामे के दौरान दिल्ली पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत कई BJP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. आदेश गुप्ता ने कहा कि जब तक मनीष सिसोदिया को बर्खास्त नहीं किया जाएगा ये आंदोलन जारी रहेगा. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल ने एक्साइज पॉलिसी को लेकर CBI जांच की सिफारिश की थी.
क्या है दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति ?
नई पॉलिसी में होटलों के बार, क्लब्स और रेस्टोरेंट्स को रात 3 बजे तक ओपन रखने की छूट दी गई है. वे छत समेत किसी भी जगह शराब परोस सकेंगे. इससे पहले तक, खुले में शराब परोसने पर रोक थी. इसके अलावा बार काउंटर पर खुल चुकीं बोतलों की शेल्फ लाइफ पर कोई पाबंदी नहीं होगी. विपक्ष का आरोप है कि नई शराब नीति के जरिए केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है. दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को अदालत में भी चुनौती दी गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह नीति अवैध और मनमानी है