लोकसभा (Loksabha) में मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (Motion of thanks) के दौरान TMC संसद महुआ मोइत्रा (mahua Moitra) और BJP सांसदों के बीच जमकर बवाल हुआ. अडानी मुद्दे (Adani group) पर बोलते हुए महुआ ने कहा कि मैं एक ऐसे शख्स के बारे में बात कर रही हूं, जिसका नाम 'A' से शुरू होता है और 'I' पर खत्म... दुर्भाग्य से वो आडवाणी नहीं बल्कि टोपी पहनाऊ अडानी है जिसकी सरकार से सांठगांठ है.
महुआ की इसी टिप्पणी पर सत्ता पक्ष के सांसद बिफर पड़े और हंगामा करने लगे. BJP सांसदों ने कहा कि एक महिला होते हुए वो इस तरह की बातें कैसे कर सकती हैं. सत्ता पक्ष के सांसद मांग कर रहे थे कि अपने बयान के लिए महुआ को माफी मांगनी चाहिए.