Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह मौका नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए दिवाली से कम नहीं है. पीएम ने कहा कि रोजगार मेला' की शुरुआत पिछले साल अक्तूबर में हुई थी. इन एक सालों में लाखों युवाओं को केंद्र और एनडीए, बीजेपी शासित राज्यों में 'रोजगार मेला' के जरिए नियुक्ति पत्र बांट चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...दिवाली में अभी कुछ ही वक्त बाकी है लेकिन नियुक्ति पत्र पाने वाले 50,000 युवाओं के परिवार के लिए यह मौका दिवाली से ज़रा भी कम नहीं है, आपने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। इसके लिए आप सभी नौजवान साथी और विशेष कर हमारी बेटियां बधाई की पात्र हैं। आपके परिवार को मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इसी महीने हमने बापू जी की जयंती भी मनाई है... जो खादी अपनी चमक खो चुकी थी उसकी चमक भी अब वापस लौट आई है। 10 साल पहले खादी की बिक्री 30,000 करोड़ के आसपास थी, अब यह 1.25 लाख करोड़ रुपए को पार कर गई है..."
Priyanka Gandhi: बुंदेलखंड में पलायन, उद्योग बर्बाद, किसानों का नहीं हो रहा कर्जा माफ -प्रियंका