Lok Sabha Election 2024: एनडीए गठबंधन से चिराग पासवान (Chirag Paswan) की बात बन गई है. बीजेपी के सीनियर नेताओं से मुलाकात के बाद खुद चिराग ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. इसे लेकर अब केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस नाराज हो गए हैं.
पशुपति कुमार पारस ने कहा, "मीडिया के माध्यम से आई खबरों के मुताबिक हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दी जा रही है. इससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है.''
पारस ने कहा, ''जब तक विधिवत भाजपा की लिस्ट नहीं आती तब तक हमारा आग्रह है कि हमारे पार्टी के 5 सांसदों पर फिर से विचार करें. हम लिस्ट का इंतजार करेंगे. घोषणा के बाद अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है."
ED Raid: पूर्व CM केसीआर की बेटी के कविता के घर ED की छापेमारी, दिल्ली शराब नीति मामले में एक्शन