नए संसद भवन के उद्घाटन के मुद्दे पर राजनीति जारी है. नए संसद भवन को लेकर RJD ने एक विवादित ट्वीट किया है. जिसे लेकर बवाल मच गया है. लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की है. आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नए संसद भवन और ताबूत की फोटो एक साथ ट्वीट की गई है और कैप्शन में लिखा गया है कि ये क्या है.
ये भी पढ़े: देश को समर्पित नई संसद, निर्माण करने वाले श्रमिकों को PM ने किया सम्मानित
वहीं RJD के इस विवादित ट्वीट पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया देने में जरा भी देर नहीं लगाई. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए कहा कि आज एक ऐतिहासिक पल है और देश गौरवान्वित है. आप नजरबट्टू हैं और कुछ नहीं. छाती पीटते रहिए. 2024 में देश की जनता आपको इसी ताबूत में बंद करके गाढ़ देगी और नए लोकतंत्र के मंदिर में आप को आने का मौका भी नहीं देगी. चलिए यह भी तय हुआ संसद देश का और ताबूत आपका.