Abdul Bari Siddiqui: आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के महिला आरक्षण पर बयान से बिहार में बवाल मच गया है. सिद्दीकी ने कहा है कि अब लिपस्टिक और बॉबकट बाल वाली महिलाएं आ जाएंगी और आपकी महिलाओं का हक मार लेंगी. दरअसल महिला आरक्षण के अंतर्गत पिछड़ा और अति पिछड़ा कोटा देने की वकालत करते हुए उन्होने ये बयान दिया था.
बिहार के पटना में महिलाओं पर अपने कथित बयान पर आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दी ने अब सफाई दी है उनका कहना है कि "उस रैली में सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं थीं... मैंने ग्रामीण महिलाओं को उनकी भाषा में समझाने के लिए उस भाषा का इस्तेमाल किया. मेरा इरादा आहत करना नहीं था." किसी को...अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं...यह अति पिछड़ा वर्ग की सभा थी और मैं उन्हें पढ़ा रहा था...आरजेडी शुरू से ही महिला आरक्षण के समर्थन में रही है...''
राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के कथित बयान पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, "यह उनकी छोटी मानसिकता की पहचान है। चुनाव जीतकर संसद में आने वाली महिलाएं न केवल महिलाओं के अधिकारों बल्कि जनता और हर आम आदमी के अधिकारों को भी आगे रखती हैं... गाड़ी के दो पहियों की तरह ही संसद और विधानसभा में महिलाएं और पुरुष मिलकर कानून बनाने का काम करेंगे
Jaipur Clash : बाइक टक्कर के बाद झगड़ा, भीड़ ने युवक को डंडे से पीटकर मार डाला, इलाके में बवाल