इंडियो एयरलाइन (Indigo Airline) के कर्मचारियों की ओर से एक दिव्यांग बच्चे को रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर विमान में चढ़ने से रोकने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं विमान मंत्री (Union Civil Aviation and Aircraft Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Shaheen Bagh से बेरंग लौटा Bulldozer, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि "इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार के हालात से नहीं गुजरना चाहिए, इस मामले की जांच मेरी निगरानी में की जा रही है, मामले में दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी."
कंपनी के खिलाफ जांच के आदेश
बता दें कि दिव्यांग बच्चे को रांची एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ने से रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने एयरलाइन कंपनी के खिलाफ जांच के आदेश दिए. इस घटना को लेकर एयरलाइन कंपनी ने अपने जवाब में कहा कि विमान में दूसरे यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दिव्यांग बच्चा सात मई को अपने माता-पिता के साथ विमान में सफर नहीं कर सका.
इंडिगो ने दी दलील
एयरलाइन ने अपने बचाव में दलील देते हुए कहा, "विमान में बैठते समय बच्चा दहशत में था. हालांकि ग्राउंड स्टाफ ने आखिरी मिनट तक बच्चे के शांत होने का इंतजार किया. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.