Ramesh Bidhuri : लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कई पार्टियों के सांसदों ने एक्शन की मांग की है. NCP सांसद सुप्रिया सुले और TMC सांसद अपरूपा पोद्दार ने बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी को लेकर दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव शुरू करने की मांग की है और लोकसभा महासचिव को पत्र लिखा है.
जबकि डीएमके सांसद कनिमोझी ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव शुरू करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.
वहीं कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दानिश अली के खिलाफ खुलेआम अपमानजनक और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
Danish Ali: बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी से आहत दानिश अली, रोते हुए बोले- रात भर सो नहीं पाया