हिंदू धर्मग्रंथ रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Prof. Chandra Shekhar) के बोल फिर बिगड़े हैं. इस बार उन्होंने कहा कि रामायण (Ramayana) में थोड़ा कूड़ा-कचरा है, उसे साफ करने की जरूरत है. इससे पहले भी वह हिंदू धर्मग्रंथ को नफरत फैलाने और समाज को बांटने वाला ग्रंथ बता चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Bombay High Court: 'हाथ पकड़कर प्यार का इजहार करना छेड़छाड़ नहीं', हाईकोर्ट ने आरोपी को दी राहत
मंगलवार को बिहार के बजट सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री चंद्रशेखर (Chandra Shekhar) ने एक बार फिर हिंदू धर्मग्रंथ रामचरितमानस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वे अपने पहले वाले बयान पर कायम हैं. रामचरितमानस में कई दोहे हैं, जिनपर वे आगे भी सवाल खड़े करते रहेंगे. वहीं, इस मुद्दे पर महागठबंधन में भी घमासान मचा है. आरजेडी की सहयोगी जेडीयू के विधायक संजीव सिंह ने इस बयान पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.