One Nation-One Election: पूर्व राष्ट्रपति और 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर उच्च स्तरीय समिति के प्रमुख रामनाथ कोविंद ने एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्तों और रिटायर्ड जजों के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. उनकी मीटिंग समिति द्वारा 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के मुद्दे पर जनता की राय मांगने के कुछ दिनों बाद हुई है.
कोविंद ने बुधवार को मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गोरला रोहिणी और पूर्व सीईसी सुशील चंद्रा के साथ चर्चा की.
जब चंद्रा और जस्टिस रोहिणी ने कोविंद से मुलाकात की तब विधि सचिव नितेन चंद्रा भी मौजूद थे. चंद्रा उच्च स्तरीय समिति के सचिव भी हैं. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि परामर्श प्रक्रिया आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी.
पीटीआई के सूत्रों ने कहा कि चंद्रा ने एक साथ चुनाव कराने के विचार का समर्थन करते हुए कहा कि इससे शासन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी क्योंकि सरकारों को नीतियां बनाने और लागू करने के लिए अधिक समय मिलेगा.