Rajya Sabha Election: देश के 4 राज्यों में शुकवार को राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए. महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान की 16 सीटों पर वोटिंग हुई. लेकिन इनमें से 4 सीटों पर क्रॉस वोटिंग और विधायकों की खरीद-फरोख्त पर चर्चाओं का बाजार रहा.
राजस्थान में तो बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) करने वालीं विधायक शोभारानी कुशवाहा (Shobarani Kushwaha) को पार्टी से सस्पेंड कर दिया. शोभारानी पर आरोप है कि उन्होंने क्रॉस वोटिंग करके अपना समर्थन कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को दिया.
इसके अलावा बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने वोटिंग के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने बताया, "बीजेपी का डेलिगेशन आयोग से मिला. महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में गोपनीयता का उल्लंघन हुआ है. हमने चुनाव अधिकारी और ऑब्ज़र्वर को शिकायत की है. आयोग मतगणना रोके और नियमों के मुताबिक कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें| Rajya Sabha Election Result: कांग्रेस-बीजेपी को राजस्थान और कर्नाटक में चार-चार सीटों पर मिली कामयाबी
इसके बाद निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग की फुटेज का संबंधित हिस्सा भी मंगाया है.
वहीं, हरियाणा में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा (kartikeya sharma) ने चुनाव आयोग को कांग्रेस विधायकों के वोटिंग की गोपनीयता भंग करने के साक्ष्य भेजे हैं.
हालांकि, हरियाणा कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन (Ajay Maken) ने ट्वीट किया- राज्यसभा चुनाव के नतीजे में हारने के डर से बीजेपी ने वोटों की गिनती को रोकने के लिए घटिया राजनीति का सहारा लिया है.