Rajya Sabha Polls: खत्म हो रहा जयशंकर का कार्यकाल, 24 जुलाई को राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव 

Updated : Jun 27, 2023 21:50
|
Editorji News Desk

Rajya Sabha Polls: विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) समेत 10 सांसदों का राज्यसभा की कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है, जिसके लेकर 24 जुलाई को राज्यसभा (Rajya Sabha Election) की 10 सीटों पर मतदान होना है. राज्यसभा की जिन 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होगा. उनमें पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की 3 और गोवा की एक सीट पर चुनाव होना हैं.   

इन सांसदों का कार्यकाल हो रहा खत्म 

गुजरात से तीन सांसद, विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडीया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी का राज्यसभा कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल में डेरेक ओब्रायन, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुखेंदु शेखर रे सुष्मिता देव और शांता छेत्री का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इसके अलावा गोवा से राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को समाप्त हो रहा है. 

वहीं, पश्चिम बंगाल में लुज़िन्हो जोकिम फलेरियो के इस्तीफे से खाली राज्यसभा सीट पर उपचुनाव भी 24 जुलाई को ही होगा. गौरतलब है कि इस सीट का कार्यकाल दो अप्रैल 2026 तक है. 

क्या दोबारा चुने जाएंगे जयशंकर ?

ऐसी खबरें लंबे वक्त से सामने आ रही हैं कि पार्टी इस बार विदेश मंत्री एस. जयशंकर की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें लोकसभा का चुनाव लड़ा सकती है. लेकिन अभी उनका राज्यसभा में दोबारा चुना जाना तय माना जा रहा है. 

बता दें कि इन तीनों राज्यों की सभी 10 सीटों पर 24 जुलाई को चुनाव होगा और चुनाव के लिए नामांकन की तारीख 13 जुलाई होगी. जहां उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 

चुनाव आयोग (Election Commision) के मुताबिक 6 से 13 जुलाई तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 14 जुलाई को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जाएगी. कैंडिडेट्स के पास 17 जुलाई तक अपने नॉमिनेशन वापस लेने का वक्त होगा. 24 जुलाई को मतदान किया जाएगा. जिसमें सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके बाद इसी दिन शाम 5 बजे से वोट्स की काउंटिंग होगी और विजेता का ऐलान होगा. 

Rajya Sabha Election

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?