Ajay Pratap Singh Resigns: मध्य प्रदेश से बीजेपी (BJP) के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की सत्तारूढ़ दल की प्रक्रिया से खुश नहीं हैं. सांसद ने शनिवार सुबह 'एक्स' पर अपना इस्तीफा पोस्ट किया.
अजय प्रताप सिंह ने बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा को लिखे एक लाइन के पत्र में कहा, ''मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.'' उन्होंने पत्र में अपने इस्तीफे के लिए किसी कारण का जिक्र नहीं किया है. सिंह को मार्च 2018 में भाजपा द्वारा संसद के उच्च सदन में भेजा गया था.
राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त होगा. उन्हें पार्टी ने फिर से टिकट नहीं दिया था. अजय प्रताप सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वह सीधी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन भाजपा ने वहां से राजेश मिश्रा को टिकट दिया है.
Bharat Jodo Nyay Yatra: 'मोदी-अडानी' पर राहुल का नया नाम, बोले- ये मोडानी है, इन्हें एक ही समझिये