Rajya Sabha Election: देश के चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के चुनावी नतीजे आ चुके हैं. राजस्थान में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जादू से कांग्रेस ने कमाल किया, वहीं हरियाणा में निर्दलीय के आगे कांग्रेस फेल हो गई. इधर, महाराष्ट्र में बीजेपी ने महा विकास अगाड़ी को बड़ा झटका दिया. कर्नाटक में भी बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से आपको बाताते है कि किस राज्य में किस पार्टी का जादू चला और किसे मिली करारी शिकस्त...
महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव के नतीजे || Maharashtra Rajya Sabha Elections Result
महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के दिलस्चप मुकाबले में महा विकास अघाड़ी को बीजेपी ने तगड़ा झटका दिया है. बीजेपी के तीनों उम्मीदवारों पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक ने जीत हासिल की, जबकि शिवसेना से संजय राउत, एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी जीते. महाराष्ट्र की छह सीटों पर सात उम्मीदवार थे. छठी सीट के लिए शिवसेना के संजय पवार और बीजेपी के धनंजय महादिक में मुकाबला कांटे का था. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए ये प्रतिष्ठा की लड़ाई थी लेकिन वो अपने उम्मीदवार जिताने में नाकाम रहे जबकि बीजेपी ने 17 निर्दलीय या छोटे दलों का समर्थन जुटा लिया.
देश-दुनिया की बाकी खबर के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान के राज्यसभा के नतीजे || Rajasthan Rajya Sabha Elections Result
राजस्थान की बात करें तो कांग्रेस अपनी तीनों सीट जीतने में कामयाब रही. राजस्थान में कांग्रेस से प्रमोद तिवारी, रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक जीते, जबकि बीजेपी के एकमात्र उम्मीदवार घनश्याम तिवारी ने कामयाबी हासिल की. बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए. राजस्थान की चार सीटों पर चुनाव के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे.
हरियाणा के राज्यसभा के नतीजे || Haryana Rajya Sabha Elections Result
हरियाणा में कांग्रेस को किरकिरी का सामना करना पड़ा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के जाने-माने नेता अजय माकन यहां से राज्यसभा चुनाव हार गए. निर्दलीय और बीजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा चुनाव जीत गए हैं. हरियाणा की दो सीटों पर राज्यसभा का चुनाव हुआ था. कार्तिकेय शर्मा की एंट्री से चुनाव में पेंच फंस गया था और माकन के लिए मुश्किल पैदा हो गई थी. कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने क्रॉस वोटिंग की और कार्तिकेय जीत गए. इसके अलावा बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार ने जीत हासिल की.
कर्नाटक के राज्यसभा के नतीजे Karnataka Rajya Sabha Elections Result
वहीं, कर्नाटक में बीजेपी अपनी तीनों सीट जीतने में कामयाब रही. बीजेपी से निर्मला सीतारमण, जग्गेश और लहर सिरोहा चुनाव जीते, जबकि कांग्रेस से जयराम रमेश ने जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: Evening News Brief: बंगाल BJP अध्यक्ष गिरफ्तार, अब PAYTM भी काटेगा यूजर्स की जेब! देखें 10 बड़ी खबरें