कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम एक बार अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. ज्ञानवापी मुद्दे पर पार्टी नेताओं को नसीहत देने वाले कृष्णम ने पार्टी के कुछ नेताओं को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं को हिंदू शब्द से ही नफरत है, ऐसे में किसी हिंदू संत को राज्यसभा भेजने का सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने आगे कहा कि इसके बावजूद वो कांग्रेस में हैं क्योंकि देश को मजबूत विपक्ष की जरूरत है.
प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं, तो फिर प्रियंका गांधी को कमान सौंप देनी चाहिए. बता दें कि कांग्रेस ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की घोषणा की. इसमें प्रमोद कृष्णम का नाम नहीं था. राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जो 2 साल पहले कांग्रेस पार्टी में आया उनको राज्यसभा भेज दिया. गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी और तारीक अनवर को दरकिनार करके यह काम किया गया. इनका सम्मान किया जाना चाहिए था. लेकिन अब निर्णय हो गया है.