Rajasthan New CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक चुने गए भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में शर्मा को राज्य का नया मुखिया चुना गया.
विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया. भजन लाल ने पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है.
भजन लाल शर्मा ने जयपुर की सांगानेर सीट 48,081 वोटों के अंतर से जीती है. वह भरतपुर जिले का रहने वाले हैं. विधायक दल की बैठक से पहले एक ग्रुप फोटो खींची गई जिसमें वह आखिरी पंक्ति में खड़े थे.
बैठक में शामिल होने आए केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि विधायक दीया कुमारी व प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री होंगे. वहीं वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे.